क्या आप IGNOU में English Medium में एडमिशन लेने के बाद परीक्षा हिंदी में दे सकते हो ?

0
IGNOU Exam Writing Mode

IGNOU में हिंदी और English दोनों Medium में पढ़ाई होती है। जब IGNOU में Admission का Form भरते हैं, तो उस समय आपके पास ये Option होता है, कि आप किस Medium में पढ़ाई करना चाहते हैं। ज्यादातर लोग Form भरने के लिए Common Service Center (CSC) पर जाते हैं, जहाँ पर उनका Form CSC Agent ही भरता है। अगर आप इस बात पर ध्यान नहीं देते हैं, तो ऐसे में कई बार पढ़ाई का Medium Select करने में गड़बड़ी हो जाती है - आप English Medium से पढ़ना चाहते हैं, लेकिन CSC Agent गलती से आपका Form हिंदी Medium के लिए भर देता है, इसी तरह आप हिंदी Medium में पढ़ना चाहते हो, लेकिन CSC Agent गलती से आपका Form English Medium के लिए भर देता है।

Admission Confirm हो जाने पर जब आपको किताबें (Study Material) मिलती हैं, तब आपको ये पता चलता है, कि आपका Admission गलत Medium में हो गया है। इसे सही कराने के लिए आप अपने Regional Center पर Email कर सकते हैं, लेकिन ऐसा करने में बहुत समय लग सकता है। अब आप ये सोच रहे होंगें कि आप Exam में कैसे लिखेंगे ? इस पोस्ट में आप उसी के बारे में जानेंगे-

IGNOU का Exam Form भरते समय भी आपको ये Option नहीं मिलता है, कि आप अपने Programme का Medium हिंदी से English या English से हिंदी में कर सकें। लेकिन जब आप Exam देने के लिए Exam Center पर जाते हैं, तो वहां Answer Sheet पर आपको ये Option मिलता है, कि आप Exam किस भाषा में देना चाहते हैं। अगर आपने Admission हिंदी Medium में लिया है, तो आप Exam में English Medium में लिख सकते हैं। इसी तरह अगर आपने Admission English Medium में लिया है, तो आप Exam में हिंदी Medium में लिख सकते हो।

Note : भाष कोर्स (Language Courses) के लिए ये Option मान्य नहीं होता है। इसका मतलब है कि आपने अगर BA English में Admission लिया है, तो आप Exam केवल English में ही दे सकते हो। इसी तरह अगर आपने BA Hindi में Admission लिया है, तो आप Exam केवल हिंदी में ही दे सकते हैं। Modern Indian Languages (MIL Courses) के लिए भी ये Option नहीं होता है।

इस पोस्ट को लेकर अगर आपका कोई प्रश्न है, तो नीचे Comment में जरूर बताएं।

अगर आप December 2022 Exam Form को भरना चाहते हैं, तो इस पोस्ट को पढ़ सकते हैं, इसमें आपको Step by Step ये बताया गया है, कि कैसे आप अपने आप ही ये Form भर सकते हो -
IGNOU December 2022 Exam Form

IGNOU से जुड़ी हुई ऐसी ही जानकारियों के लिए आप इस Website की मदद ले सकते हो। यहाँ पर आपको IGNOU से जुड़ी हुई हर जानकारी सबसे पहले और बिलकुल फ्री में मिलेंगी।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)