IGNOU में Online Payment कैसे करें ? जब आपका Account HDFC या ICICI Bank में न हो !

0
IGNOU Online Payment Options

IGNOU में किसी भी Form को भरते समय जब Payment की बारी आती है, तो वहां पर आपको केवल दो ही बैंक के Option मिलते हैं - HDFC Bank और ICICI Bank . बहुत से Students इस बात को लेकर Confuse रहते हैं, कि उनका Bank Account तो इन दोनों में से किसी भी Bank में नहीं है, तो वो अपने Form की Online Payment कैसे करें ? इस प्रश्न का जवाब हम आज इस पोस्ट में जानेंगे।

IGNOU में Online Payment करने के लिए आपको HDFC और ICICI Bank का ही Option इसलिए मिलता है, क्योंकि IGNOU का Account इन्हीं दोनों Banks में है। इस Option का मतलब ये नहीं है, कि Online Payment के लिए आपका Account भी HDFC या ICICI Bank में ही हो। आपका Account चाहे किसी भी Bank में हो, आप IGNOU के सभी Forms भरने के लिए अपने Bank से Payment कर सकते हो।

जब आप IGNOU का कोई भी Form भरते समय HDFC Bank का Option चुनते हो, तो आपके Form की Fees IGNOU के HDFC Bank वाले Account में जाती है। इसी तरह जब आप ICICI Bank का Option चुनते हो, तो आपके Form की Fees IGNOU के ICICI Bank वाले Account में जाती है। IGNOU पूरे भारत की सबसे बड़ी Open University है। इसमें लाखों लोग पढ़ते हैं। इतने लोगों की Payment Accept करने में IGNOU को कोई दिक्कत न हो इसीलिए IGNOU ने 2 Banks में अपना Account खुलवाया है।

इस पोस्ट को लेकर अगर आपका कोई प्रश्न है, तो नीचे Comment में जरूर बताएं।

IGNOU से जुड़ी हुई ऐसी ही Latest News को जानने के लिए आप इस Website की सहायता ले सकते हो। यहाँ पर आपको IGNOU की हर जानकारी सबसे पहले और बिलकुल फ्री में मिलती है।

अगर आप December 2022 का Exam Form भरना चाहते हैं, तो उसकी Step by Step जानकारी के लिए आप इस पोस्ट को पढ़ सकते हैं -
IGNOU December 2022 Exam Form

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)