IGNOU का Grade Card कैसे देखें और Download करें ?

0
IGNOU Grade Card

IGNOU में लिखित परीक्षा (Written Exam) के साथ - साथ Assignment के Marks को भी मिलाकर Marksheet तैयार की जाती है। इसी Marksheet में आपके Assignment के Marks भी लिखे होते हैं। जब आप अपनी Degree को पूरा कर लेते हैं, तब आपको ये Marksheet मिलती है। पहले और दूसरे साल (First and Second Year) में आपको Assignment में कितने Marks मिले हैं, इसकी जानकारी आपको Written Exam के Result Portal पर नहीं मिलती है। इसके लिए आपको IGNOU के Grade Card को देखना पड़ता है। IGNOU के Grade Card में हर साल के Assignment के Marks Update किये जाते हैं। इस पोस्ट में आप Step by Step जानोगे कि कैसे आप अपने Smartphone से IGNOU का Grade Card देख सकते हो ?

Step 1 :

सबसे पहले आपको इस वेबसाइट पर जाना है -

https://gradecard.ignou.ac.in/gradecard/

ये Grade Card देखने के लिए IGNOU की Official वेबसाइट है।

Step 2 :

जब आप दिए गए Link पर Click करोगे तो आपके सामने इस तरह का Page खुल जायेगा। यहाँ पर आपको तीन Option मिलेंगे -

  1. Grade Card Status For -
  2. Enrollment Number
  3. Programme Code

नीचे आपको इन तीनों Options के बारे में एक - एक करके बताया गया है -

Grade Card Status For -

सबसे पहले आपको Grade Card Status For वाले Option पर Click करना है। यहाँ से आप ये Select कर सकते हो कि आपने किस Programme में Admission लिया है। जैसे - BA, BSc etc.

Note : BA Honours और BAG Course के लिए CBCS Programmes वाला Option Select करें।

Enrollment Number -

Grade Card Status For वाले Option से अपना Programme चुनने के बाद आपको Enrollment Number का Option मिलेगा। यहाँ पर आप अपना Enrollment Number भर दीजिये।

Programme Code -

Enrollment Number भरने के बाद आपको Programme Code का Option मिलेगा। यहाँ पर आप अपने Programme का Code Select करें।

सभी जानकारियों को सही से भरने के बाद Search Button पर Click करें।

Step 3 :

जैसे ही आप Search Button पर Click करेंगें, आपके सामने आपका Grade Card खुल जायेगा। इस Grade Card में आपका Enrollment Number, नाम और Programme Code लिखा रहेगा । Grade Card पर आप लिखित परीक्षा (Written Exam) के साथ - साथ Assignment, Viva, Lab और Practical के Marks को भी देख सकते हैं। आप चाहें तो इसे Download भी कर सकते हैं।

Note : Viva, Lab और Practical के Marks आपको तभी दिखेंगे, जब आपके Course में ये सब Include हों। अगर आपके Course में ये सब नहीं है तो आपको इस Option के नीचे Dash (-) का चिन्ह (Symbol) दिखेगा।

इस पोस्ट से जुड़ा हुआ अगर आपका कोई प्रश्न है, तो नीचे Comment में जरूर बताएं।

IGNOU से जुड़ी हुई ऐसी ही जानकारी के लिए आप IGNOU Digital वेबसाइट की सहयता ले सकते हो। यहाँ पर आपको IGNOU से जुड़ी हुई सारी जानकारियां सबसे पहले और बिलकुल फ्री में मिलती हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)