IGNOU से Original Degree कैसे लें ?

0
How to Get Original Degree of IGNOU - Full Info

IGNOU में कोई भी 7 तरह के Programme में Degree ले सकता है -

  1. Bachelor Degree Programme
  2. Diploma Programme
  3. Master Degree Programme
  4. Post Graduate Diploma Programme
  5. Certificate Course Programme
  6. Ph.D Programme
  7. M.Phil Degree Programme
Note : नयी शिक्षा नीति लागू होने के बाद M.Phil Programme में नए Admission को बंद कर दिया गया है।

हर साल IGNOU के इन सभी Programmes से लाखों Students पास होते हैं। पास होने के बाद Marksheet और Provisional Certificate को Post के द्वारा Students के घर पर भेज दिया जाता है। Provisional Certificate तभी तक Valid रहता है, जब तक Students को Original Degree नहीं मिल जाती है। किसी भी University में पास होने के तुरंत बाद Original Marksheet नहीं मिलती है। इसी तरह IGNOU में भी किसी को पास होने के तुरंत बाद Original Degree नहीं मिलती है।

इस पोस्ट में आपको ये बताया गया है, कि कैसे कोई भी Student IGNOU से अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद Original Degree ले सकता है-

IGNOU में हर साल January या February महीने में दीक्षान्त समारोह (Convocation) होता है। ये दीक्षान्त समारोह (Convocation) IGNOU के Head Quarters के साथ - साथ सभी Regional Centers में आयोजित किया जाता है। IGNOU के Head Quarters पर पूरे भारत में Top करने वाले Students को Gold और Silver Medals दिए जाते हैं। वहीँ Regional Centers पर दीक्षांत समारोह में सभी Students को Original Degree दी जाती है। दीक्षान्त समारोह में जाने के लिए सभी पास हुए Students को IGNOU के Convocation Portal पर Registration करना पड़ता है।

December 2021 और June 2022 की परीक्षा में पास होकर अपनी पढ़ाई पूरी करने वाले Students इस Website पर जाकर अपना Registration कर लें। जिससे की वो लोग अगले साल IGNOU में होने वाले Convocation में जाकर अपनी Original Degree ले सकें -
https://onlineservices.ignou.ac.in/convocation/
ये Convocation में Registration के लिए IGNOU की Official वेबसाइट है।

जो Students अगले साल होने वाले Convocation में नहीं जा सकते उनकी Original Degree Post के द्वारा उनके घर पर भेज दी जाएगी। लेकिन इसके लिए भी उन्हें Registration Form भरना पड़ेगा। क्योंकि Original Degree लेने के लिए सभी Students को Fees देनी पड़ती है, जो अलग -अलग Programmes के लिए अलग - अलग होती है।

Programme Fees
Bachelor Degree Programme 600
Master Degree Programme 600
Diploma Programme 600
PG Diploma Programme 600
Certificate Programme 200
M.Phil Programme 600
Ph.D Programme 600
MBA ,MCA ,M.Com etc. Courses में एक से ज्यादा Certificates मिलते हैं। इसलिए इन Programmes के Students को ज्यादा Fees देनी पड़ती है।

Note : Original Degree पाने के लिए सभी Students को Convocation के लिए Register करके Fees देनी होगी। बिना ये करे किसी भी Student को Original Degree नहीं मिलेगी।

December 2021 से पहले जो भी Students पास हुए है और उन्होंने अभी तक Original Degree नहीं ली है, वो लोग इस Website पर जाकर अपना Registration कर लें -
https://onlineservices.ignou.ac.in/idms/

उम्मीद है अब आपको पता चल गया होगा कि IGNOU से किसी भी Programme की Original Degree कैसे ले सकते है ! अगर इस पोस्ट से जुड़ा हुआ आपका कोई प्रश्न है, तो नीचे Comment में जरूर बताएं।

IGNOU से जुड़ी ऐसी ही जानकारियों को हिंदी में जानने के लिए इस Website को Follow करें।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)