IGNOU में सभी Students के Result को एक साथ क्यों नहीं Announce किया जाता है ?

0
IGNOU Exam Result in Steps

IGNOU में December 2022 में होने वाले Exam की Date Sheet को Announce कर दिया है, लेकिन अभी तक June 2022 में हुई परीक्षा के Result को पूरी तरह से घोषित नहीं किया गया है। IGNOU ने 19 October तक June 2022 Exam के Result को 17 बार Update किया, फिभी अभी तक सभी Students का Result नहीं Announce किया गया है। इसे देखते हुए बहुत से Students ये जानना चाहते हैं, कि IGNOU भी दूसरी Universities की तरह सभी Students के Exam Result को एक साथ क्यों नहीं Publish करता है ? अगर आप भी इसके बारे में जानना चाहते हैं, तो इस Post को पूरा पढ़िए -

IGNOU के लिए सभी Students के Result को एक साथ Publish करना दो कारणों की वजह से संभव नहीं है। और वो दो कारण है -

  1. IGNOU में Students की संख्या
  2. Answer Sheet Re-checking

IGNOU में Students की संख्या :

IGNOU भारत की सबसे बड़ी Open University है। इस University को शुरू करने का मुख्य कारण था, कि लोग नौकरी, किसी परीक्षा की तैयारी आदि करते - करते भी अपनी पढ़ाई को पूरा कर सकें। इसके लिए सबसे जरूरी था, कि IGNOU के Study Centers पूरे भारत में हो। इसलिए आज IGNOU का Study Center आपको लगभग हर राज्य के जिले में मिल जायेगा, जिससे की किसी भी Student को अपने Hometown या Workplace से पढ़ाई के लिए ज्यादा दूर न जाना पड़े। इतने सारे Study Centers को एक साथ, एक ही जगह से Control करने में बहुत परेशानी होगी, इस बात को ध्यान में रखते हुए IGNOU ने लगभग हर राज्य में अपना Regional Center स्थापित किया। Regional Centers, Study Centers को Control करते हैं और उसमें पढाई कैसे हो रही है, इसकी देखभाल करते हैं।

IGNOU के Study Center में Classes केवल शनिवार और रविवार को ही होती है। इस दिन बहुत से Office बंद रहते हैं, जिससे काम करने वाले लोग भी आराम से पढ़ाई कर सकते हैं। इन्हीं सब कारणों से IGNOU में लाखों Students पढ़ते हैं। IGNOU में हर साल दो बार Term End Exam कराये जाते हैं - एक June में और दूसरा December में। इसमें IGNOU के सभी Courses के Exam को एक साथ कराया जाता है। Exam की Answer Sheet को चेक करने के लिए पास के Regional Centers पर भेजा जाता है। IGNOU में 60 से भी ज्यादा Regional Centers हैं। वहां पर कौन से विषय की कितनी Answer Sheets चेक करने के लिए आयी हैं, इसे देखते हुए Regional Centers अपना Time लेकर Answer Sheets को चेक करते हैं। सभी Regional Centers एक साथ सारे विषयों की Answer Sheet को एक साथ नही चेक कर सकते हैं। इसीलिए वो जितने विषयों की Answer Sheets को चेक कर लेते हैं, उसके Marks को IGNOU के Head Quarters में भेज देते हैं। जब IGNOU Head Quarters में 8 - 10 Regional Centers के द्वारा कुछ हजार विषयों के Marks को भेजा जाता है, तो वहां से उतने विषयों का Marks IGNOU के Result Portal पर Update कर दिया जाता है।
IGNOU में Result को एक साथ जारी क्यों नहीं किया जाता है, ये उसका एक कारण है।

Answer Sheet Re-Checking :

इतने सारे Students की Answer Sheet को चेक करने में कई बार Teachers से भी गलती हो जाती है। इस गलती को सुधारने के लिए IGNOU सभी Students को Result घोषित होने से 30 दिन के अंदर अपनी Answer Sheet को फिर से चेक कराने का विकल्प देती है। (हालांकि इसके लिए वो एक विषय के 750 रुपये लेते हैं।) अगर सभी Students के Result को एक साथ Publish कर दिया जायेगा तो बहुत से Students Answer Sheet को फिर से चेक कराने के लिए Apply कर देंगें। जिससे कि Regional Center पर Answer Sheet चेक करने वाले Teachers पर Pressure बढ़ जायेगा। Students Answer Sheet के लिए Result आने के बाद ही Apply कर सकते हैं। इसीलिए विषय के अनुसार Result घोषित किया जाता है। जिससे की एक साथ बहुत से Students Re-Checking के लिए Apply न कर सकें। ऐसा करने से Students की Answer Sheet दोबारा चेक करने में Teachers को Time मिलता है, फिर वो एक दम सही से Answer Sheet को Re - Check करते हैं।

Answer Sheet को फिर से चेक कैसे कराएं ? इसकी जानकारी के लिए इस पोस्ट को पढ़ें -
Answer Sheet Re-Checking in IGNOU

तो ये हैं दो मुख्य कारण जिसकी वजह से IGNOU के सभी Students के Result को एक साथ Publish नहीं किया जाता है। इस पोस्ट को लेकर अगर आपका कोई प्रश्न है, तो नीचे Comment में जरूर बताएं।

IGNOU से जुड़ी हुई ऐसी ही जानकारियों के लिए आप इस Website पर लगातार Visit कर सकते है। यहाँ पर आपको IGNOU की सारी जानकारी बिलकुल फ्री में दी जाती है।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)