IGNOU में Answer Sheet को Re- Check कराने के लिए Form कैसे भरें ?

0
IGNOU Answer Sheet Re-Checking

June 2022 में संपन्न हुई IGNOU की परीक्षा का Result आना शुरू हो गया है। 12 October तक IGNOU ने June 2022 Exam के 14 Updates Publish कर दिए हैं। कुछ Students Result में आये अपने Marks से संतुष्ट नहीं हैं। ऐसे Students के लिए IGNOU ने एक Online Portal बनाया है, जहाँ पर Students अपनी Answer Sheet (उत्तर पत्रिका) को फिर से चेक करने के लिए Apply कर सकते हैं। इस पोस्ट में आप जानोगे कि, कैसे कोई भी Student अपने Answer Sheet को फिर से चेक करने के लिए Apply कर सकता है?

कुछ जरुरी बातें जो आपको Answer Sheet को फिर से चेक कराने से पहले पता होनी चाहिए -

  1. अगर Answer Sheet को दोबारा से चेक कराने पर आपके नंबर बढ़ते हैं, तभी आपके Marks को Update किया जायेगा। अगर आपका नंबर Answer Sheet को दोबारा से चेक करने पर कम होता है, तो आपका पुराना नंबर ही मान्य होगा।इसका मतलब है, कि Answer Sheet को फिर से चेक कराने पर आपके नंबर को कम नहीं किया जा सकता है।
  2. एक विषय की Answer Sheet को फिर से चेक कराने के लिए आपको ₹ 750 देने होंगे।
  3. आपके विषय का Result आने के 30 दिन के अंदर ही आप उस विषय की Answer Sheet को फिर से चेक कराने के लिए Apply कर सकते हो। 30 दिन के बाद आप Answer Sheet को फिर से चेक कराने के लिए Apply नहीं कर सकते हो।
  4. आप की Answer Sheet को फिर से चेक करने के लिए कम से कम 30 दिन का समय लगेगा।
  5. आप केवल लिखित परीक्षा की Answer Sheet को ही फिर से चेक करने के लिए Apply कर सकते हो। Assignment, Practical, Viva-Voice आदि के नंबर बढ़ाने के लिए कोई भी Apply नहीं कर सकता है।
  6. कुछ विषयों की Answer Sheet को आप दोबारा से चेक करने के लिए Apply नहीं कर सकते हो। उन विषयों की लिस्ट नीचे दी गयी है -
    • BEVAE 181
    • BLI 011
    • BLI 012
    • BLI 013
    • BLI 014
    • BNS 041
    • BNS 042
    • FST 01
    • BSHF 101
    • PCO 01
    • OMT 101
    • OSS 101

इन जरुरी बातों को जानने के बाद अगर आप Answer Sheet को फिर से चेक करने के लिए Apply करना चाहते हैं, तो उसका पूरा Process Step by Step नीचे दिया गया है -

Step 1 :

सबसे पहले आपको इस Website पर जाना होगा - https://onlineservices.ignou.ac.in/reevaluation/
ये IGNOU की Official Website है, जहाँ से आप Answer Sheet को फिर से चेक कराने के लिए Apply कर सकते हो।

Step 2 :

Website Open होने के बाद आपके सामने कुछ इस तरह का पेज आ जायेगा। इस पेज पर आपको Answer Sheet को फिर से चेक कराने के लिए जरुरी जानकारियां दी गयी हैं। आप चाहें तो इसे पढ़ सकते हैं। उसके बाद Declaration के सामने वाले Checkbox को Tick करके I Agree to Proceed पर क्लिक करें।

Step 3 :

जैसे ही आप I Agree to Proceed पर क्लिक करेंगें, आपको उसी पेज पर और नीचे Scroll करने पर ये दो Option आ जायेंगे। आप यहाँ से Select कर सकते हैं, कि आपको किस Session के Exam की Answer Sheet को फिर से चेक करवाना है - December 2021 Exam के लिए या फिर June 2022 Exam के लिए।

Step 4 :

जब आप अपने Exam के Session को Select कर लेंगें, तो आपके सामने ये पेज आ जायेगा। यहाँ पर आप अपना Enrollment Number और Programme Code डालकर Login पर क्लिक करें।

Step 5 :

जब आप Login पर क्लिक करेंगें तो आपके सामने कुछ इस तरह का पेज खुल जायेगा। इसमें सबसे ऊपर आपकी Personal Details दी रहेंगीं। यहाँ पर आपको अपने Exam Center का Code Select करना है, जहाँ पर आपने Exam दिया था।

Exam Center Code Select करने के बाद आप नीचे Scroll करें। यहाँ पर आपके Programme में जितने भी Course के Result आ चुके हैं, उनकी List आ जाएगी। इस List में Course के Result Publish होने की Date भी लिखी होगी। किसी भी Course के Result Date से 30 दिन के बाद कोई भी Answer Sheet को फिर से चेक कराने के लिए Apply नहीं कर सकता है।

जब आप और नीचे Scroll करेंगे, तो आपको उस Course को Select करने का Option मिलेगा, जिसकी Answer Sheet को आप फिर से चेक करवाना चाहते हैं।

Course Select करने के बाद आपके पास Applying For का Option आ जायेगा। आप यहीं से अपने Answer Sheet की Photocopy को भी मँगा सकते हैं। Answer Sheet को फिर से चेक कराने के लिए Re-Evaluation Only Option को चुनें। अगर आप अपने Answer Sheet की Photocopy और Re-Checking दोनों एक साथ चाहते हैं, तो उसका Option भी आपको यहाँ मिल जायेगा। अपने Course Code और Re-evaluation का Option चुनने के बाद Add Request पर क्लिक करें। अगर आप एक से ज्यादा Courses की Answer Sheet को फिर से चेक कराना चाहते हैं, तो Add Request पर Click करने के बाद आपको दूसरे Course को Select करने का Option भी मिल जायेगा।

आप जितने भी Courses की Answer Sheet को फिर से चेक कराना चाहते हैं, उसे चुनने के बाद नीचे Scroll करें। यहाँ पर आपको IGNOU का ID Card Upload करना पड़ेगा। इसको Upload करने के लिए फाइल की size 100 kb से कम होनी चाहिए और फाइल का Format .jpg या .jpeg में ही होना चाहिए। IGNOU के ID Card को Upload करने के बाद नीचे Scroll करने पर आपको Save का Option मिलेगा। अब आप उस Save के Option पर Click करें।

जैसे ही आप Save के Option पर Click करेंगे, Page Refresh होगा और पेज के सबसे नीचे आपको Make Payment का Option मिलेगा। Answer Sheet को फिर से चेक कराने के लिए आप Make Payment के Option पर Click करें।

Step 6 :

Make Payment पर Click करते ही आपके सामने नया पेज Open हो जाता है। यहाँ पर आपको HDFC या ICICI Bank के Payment Getaway को Select करने का Option मिलता है। आप इनमे से किसी भी Payment Getaway को चुन सकते हैं।

Payment Getaway को चुनने के बाद आपके सामने इस तरह का Page Open हो जायेगा। यहाँ पर Control Number, Transaction Number, Programme Code और Enrollment Number लिखा होगा। इन सभी जानकारियों को Verify करने के बाद फिर से Make Payment पर Click करें।

इस बार Make Payment पर Click करने के बाद आपको Online Payment करने के बहुत से Option मिल जायेंगे। आप इनमे से किसी भी Option का उपयोग करके Payment कर सकते हैं। Payment Successful होने के बाद आपको एक Acknowledge Slip मिलेगी। आप उसे Download करके Save कर लें। बाद में आप इसकी मदद से Track कर पाएंगे कि आपकी Answer Sheet फिर से अभी तक चेक हुई या नहीं।

इन 6 Steps को Follow करके आप आसानी से IGNOU के किसी भी Programme की Answer Sheet को फिर से चेक कराने के लिए Apply कर सकते हो। इस पोस्ट से जुड़ा हुआ अगर आपका कोई प्रश्न है, तो नीचे Comment में जरूर बताएं।

IGNOU से जुड़ी हुई ऐसी ही जानकारियों के लिए आप IGNOU Digital Website की सहायता ले सकते हैं। यहाँ पर हर जानकारी एकदम सही और बिलकुल फ्री में मिलती है।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)