IGNOU में Assignment का Status कैसे चेक करें कि वह सही से Submit हुआ है या नहीं ?

0
IGNOU Assignment Status 2022

IGNOU में लिखित परीक्षा के साथ - साथ Assignment के Marks भी बहुत जरूरी है। Assignment में आपको जितने Marks मिलते है, उसका 30% मिलाकर अंतिम Marksheet तैयार की जाती है। इसलिए Assignment को एक दम सही ढंग से और समय पर Study Center पर जमा करना बहुत जरुरी है। जब आप अपने Assignment को जमा करते हैं, तो उसके बाद कई Students को ये नहीं पता रहता है, कि उनका Assignment Study Center के द्वारा सही से जमा किया गया है या नहीं। इसीलिए IGNOU ने एक Portal बनाया है, जहाँ से आप अपने Assignment का Status चेक कर सकते हो।

अगर आप अपने Assignment का Status देखना चाहते हो, तो इस Post में आपको इसकी जानकारी Step by Step दी गयी है। इस पोस्ट के Steps को Follow करने के बाद आप आसानी से अपने Assignment का Status देख सकते हो।

Step 1 :

सबसे पहले आपको इस Website पर जाना है -

https://admission.ignou.ac.in/changeadmdata/statusassignment.ASP

ये Assignment का Status चेक करने के लिए IGNOU की Official Website है।

Step 2 :

जैसे ही आप ऊपर दी गयी Website पर Click करोगे, तो आपको सामने कुछ इस तरह का Page खुल जायेगा। यहाँ पर आपको Enrollment Number डालने का Option मिलेगा। उसके नीचे Dropdown Menu से आप अपने Programme Code को Select कर सकते हो। इन दोनों जानकारियों को सही से भरने के बाद Submit Button पर Click करें।

Step 3 :

अगर आपका Assignment Study Center पर सही से Submit कर लिया गया होगा, तो आपके सामने इस तरह का Page दिखेगा। इस Page पर आपका Subject Code लिखा रहेगा और उसके सामने Assignment का Status दिख जायेगा।

अगर आपका Assignment Study Center पर सही से Submit नहीं किया गया होगा, तो आपके सामने इस तरह का Page दिखेगा। इस Page पर आपके Enrollment Number और Programme Code के साथ ये लिखा रहेगा कि Assignment Submission Status not Found. Kindly Check with the concerned Study Center if submitted . इसका मतलब है कि आपका Assignment अभी तक जमा नहीं किया गया है, अगर आपने Assignment को जमा किया है तो अपने Study Center को Contact करो।

Note : कई बार Assignment का Status दिखाने में बहुत समय लग जाता है। Assignment के Status को सही से जानने के लिए सबसे पहले अपने Study Center को Contact करो। अगर आपकी समस्या का समाधान वहां नहीं होता है तो Regional Center को Contact करो।

इन 3 Steps को Follow करके आप अपने Assignment के Status को जान सकते हो। इस पोस्ट से जुड़ा हुआ अगर आपका कोई प्रश्न है, तो नीचे Comment में जरूर बताएं।

IGNOU से जुड़ी ऐसी ही जानकारी को सबसे पहले और बिलकुल फ्री में जानने के लिए आप इस Website की सहायता ले सकते हो।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)