IGNOU में पास होने के लिए कम से कम कितने नंबर लाना जरुरी है?

0
Minimum Passing Marks in IGNOU

IGNOU भारत की सबसे बड़ी Open University है। इसमें लगभग सभी Courses की Classes शनिवार और रविवार को ही होती हैं, इसीलिए बहुत से लोग Job के साथ - साथ भी अपनी पढ़ाई को पूरी कर पाते हैं। ये केंद्र सरकार के द्वारा संचालित विश्वविद्यालय है और इसकी Degree और Certificate की मान्यता Regular University के बराबर ही है। इससे प्राप्त Degree, Diploma या Certificate का इस्तेमाल आप किसी भी सरकारी या Private नौकरी का फॉर्म भरते समय कर सकते हैं। यहाँ पर कोई भी 6 तरह के Programme में एडमिशन ले सकता है -

  1. Bachelor Degree Programme
  2. Master Degree Programme
  3. Diploma Programme
  4. Post Graduate Diploma Programme
  5. Certificate Courses
  6. Ph.D Programme

इन सभी Programmes में कुल मिलकर 293 Courses हैं। इतने ज्यादा Courses होने के कारण बहुत से Students को अपने Course का Minimum Passing Marks नहीं पता होता है। इनमे से कुछ Course का Minimum Passing Marks 35% और कुछ का 40% है। इस पोस्ट में आप सभी Courses के Minimum Passing Marks के बारे में जानेंगे।

सभी Courses का Minimum Passing Marks नीचे Programme wise दिया गया है -

Note : IGNOU के जिन Courses में Assignment बनाना है, उसमें लिखित परीक्षा (Written Exam) के साथ - साथ Assignment में भी पास होना जरुरी है। अगर कोई Student लिखित परीक्षा में 90% Marks लाता है और Assignment में Minimum Passing Marks नहीं ला पाता है, तो उसे फेल माना जायेगा। इसी तरह अगर कोई Student Assignment में 90% Marks लाता है और लिखित परीक्षा में Minimum Passing Marks नहीं ला पाता है, तो उसे भी फेल माना जायेगा

Bachelor Degree Programme :

IGNOU के Bachelor Degree Programme में कुल 25 Courses हैं। इसमें से लगभग सभी Courses में आपको Assignment भी बनाना पड़ता है। बिना Assignment जमा किये कोई भी अपने Course में पास नहीं हो सकता है। Bachelor of Computer Application (BCA), Bachelor of Science (BSCG), और Bachelor of Science (hons) BioChemistry (BSCBCH) Course में Practical भी होता है। इन Courses के Practical देने के लिए Attendance 70% होना जरुरी है। Bachelor of Social Works (BSWG) Course में Students को Field Work पूरा करना होता है, तभी वह इस Course में पास हो सकता हैं।

अब बात करें Bachelor Degree Programme में Minimum Passing Marks (न्यूनतम उत्तीर्ण अंक) की तो BCA के अलावा सभी Courses के लिखित परीक्षा और Assignment में पास होने के लिए कम से कम 35% अंक होने चाहिए। 100 नंबर के लिखित पेपर में कम से कम 35 और 50 नंबर के लिखित पेपर में कम से कम 18 अंक आने पर Student को पास माना जाता है। इसी तरह Assignment में 100 में से कम से कम 35 नंबर आने पर Student को पास माना जाता है। BCA Course के लिए लिखित परीक्षा और Assignment में Minimum Passing Marks 40% है। 100 नंबर के लिखित पेपर में कम से कम 40 अंक, 50 नंबर के लिखित पेपर में कम से कम 20 अंक और 25 नंबर के लिखित पेपर में कम से कम 9 अंक आने पर Student को पास माना जाता है। इसी तरह Assignment में 100 में से कम से कम 40 नंबर आने पर BCA Student को पास माना जाता है।

Note : अगर कोई Student लिखित परीक्षा (Written Exam) या Assignment में से किसी एक में भी फेल हो जाता है, तो उसे फेल ही माना जायेगा।

Master Degree Programme :

IGNOU के Bachelor Degree Programme में कुल 53 Courses हैं। इनमे भी लगभग सभी Courses में Assignment बनाना जरुरी है। Master Degree Programme में पास होने के लिए सभी Courses का Minimum Passing Marks 40% है। 100 नंबर के लिखित पेपर में कम से कम 40 अंक और 50 नंबर के लिखित पेपर में कम से कम 20 अंक लाने पर Student को पास माना जाता है। इसी तरह Assignment में 100 में से कम से कम 40 नंबर आने पर Student को पास माना जाता है।

Note : अगर कोई Student लिखित परीक्षा (Written Exam) या Assignment में से किसी एक में भी फेल हो जाता है, तो उसे फेल ही माना जायेगा।

Diploma Programme :

IGNOU के Diploma Programme में कुल 22 Courses हैं। इनमे भी लगभग सभी Courses में Assignment बनाना जरुरी है। Diploma Programme में कुछ Courses में Minimum Passing Marks 35% है और कुछ Courses में Minimum Passing Marks 40% है। अगर आपने किसी भी Diploma Course में 40% से ज्यादा अंक लाये हैं, तो आप पास हैं और अगर आपने 35% से कम अंक लाये हैं तो आप फेल हैं। अगर आपका अंक 35% से 40% के बीच है, तो आप IGNOU से Programme Guide डाउनलोड करके उसमें Minimum Passing Marks के बारे में जान सकते हैं।

Note : अगर कोई Student लिखित परीक्षा (Written Exam) या Assignment में से किसी एक में भी फेल हो जाता है, तो उसे फेल ही माना जायेगा।

Post Graduate Diploma Programme :

IGNOU के Post Graduate Diploma Programme में कुल 54 Courses हैं। इनमे भी लगभग सभी Courses में Assignment बनाना जरुरी है। Diploma Programme में कुछ Courses में Minimum Passing Marks 35% है और कुछ Courses में Minimum Passing Marks 40% है। अगर आपने किसी भी Diploma Course में 40% से ज्यादा अंक लाये हैं, तो आप पास हैं और अगर आपने 35% से कम अंक लाये हैं तो आप फेल हैं। अगर आपका अंक 35% से 40% के बीच है, तो आप IGNOU से Programme Guide डाउनलोड करके उसमें Minimum Passing Marks के बारे में जान सकते हैं।

Note : अगर कोई Student लिखित परीक्षा (Written Exam) या Assignment में से किसी एक में भी फेल हो जाता है, तो उसे फेल ही माना जायेगा।

Certificate Course Programme :

IGNOU के Certificate Course Programme में कुल 96 Courses हैं। इनमे भी लगभग सभी Courses में Assignment बनाना जरुरी है। Diploma Programme में कुछ Courses में Minimum Passing Marks 35% है और कुछ Courses में Minimum Passing Marks 40% है। अगर आपने किसी भी Diploma Course में 40% से ज्यादा अंक लाये हैं, तो आप पास हैं और अगर आपने 35% से कम अंक लाये हैं तो आप फेल हैं। अगर आपका अंक 35% से 40% के बीच है, तो आप IGNOU से Programme Guide डाउनलोड करके उसमें Minimum Passing Marks के बारे में जान सकते हैं।

Note : अगर कोई Student लिखित परीक्षा (Written Exam) या Assignment में से किसी एक में भी फेल हो जाता है, तो उसे फेल ही माना जायेगा।

Ph.D :

Ph.D. में पास होने के लिए आपको कोई पेपर नहीं देना होता है बल्कि इसमें पास होने के लिए आपको किसी Topic पर अच्छे से Research करके Thesis लिखनी होती है।

इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आप ये आसानी से समझ सकते हैं की IGNOU के सभी Course में पास होने के लिए आपको कम से कम कितने नंबर लाना जरुरी है। अगर आपके पास इस पोस्ट से जुड़ा हुआ कोई प्रश्न है तो नीचे Comment में जरूर बताएं।

IGNOU से जुड़ी हुई ऐसी ही अन्य जानकारियों के लिए आप इस Website पर लगातार विजिट कर सकते हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)