IGNOU के Online Programme की Classes कहाँ होती हैं ?

0
IGNOU के Online Programme की Classes कहाँ होती हैं ?

IGNOU में Distance Learning के साथ - साथ Online Courses भी हैं। जिसके बारे में पूरी जानकारी पिछली Post में दी गयी थी। अगर अभी तक IGNOU के Online Courses के बारे में नहीं पता तो इस Blog को पढ़ें -
IGNOU के Online Programme में कितने Courses हैं ?

बहुत से Students ये पूछ रहे थे, कि IGNOU के Online Courses की Class कहाँ होती है। इसलिए इस Post में आपको उसी के बारे में बताया जायेगा।

IGNOU के Distance Learning Programme की Classes Offline Mode में Study Center पर होती हैं। लेकिन IGNOU के Online Programmes की Classes इस तरह से नहीं होती हैं। IGNOU के Online Course की Classes को Video, Audio और Text Form में अलग - अलग Platforms पर होती हैं, जिससे कि कोई भी Student आसानी से अपनी Class Attend कर सके। Students चाहें तो ये Classes एक Platform पर Attend करें, या फिर सभी Platforms पर । इन Classes के बारे में पूरी जानकारी नीचे दी गयी है -

Gyandarshan (ज्ञानदर्शन) :

ज्ञानदर्शन (Gyandarshan) एक सरकारी TV Channel है, जो कि Free Dish पर भी उपलब्ध है। इस Channel पर IGNOU के सभी Online Courses के अलग - अलग Topics की Classes 24 घण्टे प्रसारित की जाती हैं। अगर आप IGNOU के Online Courses में Admission लेते हैं, तो आपके Course की जो भी Class जिस समय होगी, उसकी जानकारी आपको दे दी जाएगी। आप IGNOU के Online Course की Official Website पर जाकर भी Classes के Schedule के बारे में पता कर सकते हो।

Virtual Class :

IGNOU के Online Classes, Virtual Mode में भी होती हैं। IGNOU के Official Facebook Page पर ये Classes Stream होती है। आप यहाँ Teachers से Doubts भी पूँछ सकते हो। सभी Courses की Classes यहाँ पर नहीं होती हैं, अगर आप IGNOU के Online Programme के Student हैं, तो आपको इसकी जानकारी मिल जाएगी कि आपकी Classes Virtual Mode में होंगी कि नहीं।

Gyanvani :

Gyanvani एक Radio Channel है, जिसे आप Radio पर 105.6 Hz पर सुन सकते हो। इस Radio Channel का मुख्य उद्देश्य है, कि कोई भी Student Technology और Gadgets की कमी के कारण अपनी पढ़ाई न रोके। इस Radio Channel पर किस Topic की Class कब होगी, उसकी जानकारी आप IGNOU Online की Official Website से पता कर सकते हो।

Gyandhara :

Gyandhara एक Audio Streaming Platform है। यहाँ पर भी Classes Audio Mode में ही होती हैं, लेकिन ये Radio की बजाय Internet के द्वारा Stream होती है। बहुत सी जगहों पर Radio का Signal सही से नहीं आता है, इसी को देखते हुए ज्ञानधारा को शुरू किया गया। यहाँ की Classes के Schedule को भी आप IGNOU Online की Official Website पर पता कर सकते हो।

E-Gyankosh :

E-Gyankosh पर आपको IGNOU के Online Programmes के सभी Courses की किताबें (Books) Pdf Form में मिल जाएँगी। यहाँ से आप किताबों को फ्री में Download कर सकते हो।

उम्मीद है कि अब आपको पता चल गया होगा कि IGNOU के Online Programmes की Classes कहाँ और कैसे होती हैं। इस Post से जुड़ा हुआ अगर आपका कोई प्रश्न है, तो नीचे Comment में जरूर बताएं।

IGNOU से जुड़ी हुई ऐसी ही महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए इस Website को Follow करें।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)