IGNOU के द्वारा December 2022 Term End Exam के लिए Exam Form भरने के पोर्टल को लाइव कर दिया गया है। December 2022 की परीक्षा 2 December से शुरू हो रही है, जिसकी Date Sheet को पहले ही जारी कर दिया गया है।
Note : December 2022 का Exam Form भरते समय बहुत से लोगों को ये नहीं पता है कि उनकी Exam Fees कितनी है। आपने जिस भी Programme में एडमिशन लिया है, उसमे जितने विषय हैं उस हिसाब से आपकी Exam Fees तय की जाती है। एक विषय की Exam Fees 200 रुपये है, अगर आपके Programme में 8 विषय हैं तो आपको 1600 रुपये Pay करने होंगे।
अगर आपकी भी परीक्षा December 2022 में है और आप Exam Form को Online भरना चाहते हैं तो आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके December 2022 Term End Exam Form को आसानी से भर सकते हैं।
Step 1 :
सबसे पहले आप अपने Smartphone या Laptop से इस वेबसाइट पर जाएँ - https://exam.ignou.ac.in/। ये IGNOU की Online Exam Form भरने की Official वेबसाइट है।
Step 2 :
वेबसाइट खुलने के बाद आपके सामने कुछ ऐसा दिखाई देगा, इसमें Exam Form भरने की Guidelines लिखी हुई हैं, आप चाहें तो इसे पढ़ सकते है। सबसे नीचे आपको Tick करके Declare करना होगा की आपने ऊपर जो भी लिखा है उसे पढ़ लिया है। उसके बाद Proceed to Fill Online Examination Form पर क्लिक करें। उसके बाद वेबसाइट का अगला पेज खुल जायेगा।
Step 3 :
इस पेज पर आपको सबसे पहले अपना Enrollment Number भरना होगा। उसके बाद आपने किस Programme में एडमिशन लिया है उसे Select करना होगा। और उसके बाद आप उस शहर को चुनें जहाँ से आप परीक्षा देना चाहते हैं। यहाँ पर कुल 54 शहरों की List दी गई है, इसमें से आप के पास जो भी शहर हो उसे चुनें। ये जरुरी नहीं है कि आपने जहाँ से एडमिशन फॉर्म भरा है, वहीं से परीक्षा दे। मानलो आपने बिहार से IGNOU में एडमिशन लिया है और किसी कारण से आप Delhi में हैं तो आप Delhi से ही अपनी परीक्षा दे सकते हैं। अंत में Captcha भरके Submit पर क्लिक करें।
Step 4 :
जब आप इस पेज पर आएंगे तो यहाँ पर आपका नाम, Enrollment Number, Programme Code और Address पहले से ही भरा हुआ रहेगा। यहाँ पर सबसे पहले आपको परीक्षा केंद्र (Exam Center) चुनना होगा। आपने जिस भी शहर को परीक्षा देने के लिए चुना था , उसके सभी परीक्षा केंद्र की लिस्ट यहाँ पर आ जाएगी। उसके बाद अगर आप अपना Address बदलना चाहते हैं तो Yes चुनें, नहीं तो No को चुनें। फिर आप अपनी जन्म तिथि (Date of Birth) और Gender को भरें। उसके बाद अपना Mobile Number और Email ID भरें। अगर आप PwD छात्र हैं तो Yes पर क्लिक करें नहीं तो No पर क्लिक करें। अगर आपको कोई ऐसी Disability है, जिसके कारण आप लिख नहीं सकते हैं तो आपको सरकारी अस्पताल के द्वारा जारी Medical Certificate के साथ अपने Regional Center जाना होगा, वहां पर वो आपको लिखने के लिए किसी दूसरे को ले जाने की Permission दे देंगे। उसके बाद आप चाहें तो अपना आधार कार्ड नंबर भर सकते हैं नहीं तो आप इसे खली छोड़ सकते हैं। अंत में आपके Programme में जितने भी विषय हैं, उसकी लिस्ट आ जाएगी। आपको एक -एक करके उसे चुनना है। ऊपर दी गयी फोटो में आप देख सकते हैं कि BAEGH के सभी आठ विषयों की लिस्ट दी गयी है, उसी तरह आपके Programme में जो भी विषय होंगे उसकी लिस्ट आ जाएगी। अपने सरे विषयों को चुनने के बाद Submit पर क्लिक करें।
Step 5 :
आपने पिछले पेज पर जो भी भरा था, उसकी Detail यहाँ पर दिखाई देगी। अगर आपने गलती से किसी जानकारी को गलत भर दिया है तो Back पर क्लिक करके उसे सही कर सकते हैं। अगर आपके द्वारा भरी गयी सारी जानकारी सही है तो आप नीचे Payment Gateway को चुनें। आप ICICI Bank और HDFC Bank में से किसी भी Gateway को चुन सकते हैं। उसके बाद Pay Now पर क्लिक करें।
Step 6 :
इस पेज पर आपको एक Reference No. मिलेगा जिससे आप अपने Payment के Status को जान सकते हैं कि वह Successful हुई है या नहीं। आप इस Reference No. को कहीं पर लिख लें। यहाँ पर आपको कितना Payment करना है वो भी लिखा रहेगा। उसके बाद फिर से Pay Now पर क्लिक करें।
Step 7 :
अब आपके सामने Online Payment करने के सभी Options आ जायेंगे। यहाँ पर आप Debit/Credit Card, UPI, Net Banking, Wallet या फिर EMI के द्वारा Payment कर सकते हैं। आप इनमे से किसी भी Option के द्वारा Payment कर सकते हैं।
Step 8 :
जब आपका Exam Fees की Payment कर देंगे तो लगभग 30 सेकेण्ड से 1 मिनट के अंदर आपको एक Acknowledgement Slip जारी कर दी जाएगी। इसे आप डाउनलोड करके अपने Mobile या Laptop में Save कर लें। और इस तरह से आप IGNOU के December 2022 में होने वाली परीक्षा का फॉर्म आसानी से भर सकते हैं।
Note : आपने फॉर्म भरते समय जिस भी परीक्षा केंद्र (Exam Center) को चुना है ये जरुरी नहीं है कि आपको वही परीक्षा केंद्र ही मिलेगा। IGNOU के द्वारा जारी Notification में ये साफ - साफ लिखा है। अगर आपने जिस परीक्षा केंद्र को चुना है, वो आपको नहीं मिलता है तो उसके पास के दूसरे परीक्षा केंद्र में आपकी परीक्षा होगी। एक बार आपको जो परीक्षा केंद्र Allot हो गया, आप उसे किसी भी तरह से नहीं बदल सकते हैं।
अगर इस पोस्ट से जुड़ा हुआ आपका कोई प्रश्न है तो नीचे Comment में जरूर बताएं। और IGNOU से जुड़ी हुई ऐसी ही और जानकारियों के लिए आप इस वेबसाइट पर लगातार विजिट कर सकते हैं। यहाँ पर दी गयी हर जानकारी एकदम सही होती है।