IGNOU के Bachelor Degree Course (B.A. , B.Sc. , BCom , BCA , BBA etc.) में एडमिशन के लिए कौन - कौन से Documents चाहिए ?

0
Documents required for admission in Bachelor Degree Course in IGNOU

IGNOU का फुल फॉर्म इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (Indira Gandhi National Open University) है। ये भारत की सबसे बड़ी ओपन यूनिवर्सिटी है। ये एक सेंट्रल गवर्नमेंट (केंद्र सरकार) द्वारा संचालित यूनिवर्सिटी है। इस यूनिवर्सिटी से आप बैचलर , मास्टर , डिप्लोमा, पोस्टग्रेजुएट डिप्लोमा, पीएचडी , एम फिल (2022 -23 सत्र से इस कोर्स को नयी शिक्षा नीति के तहत हटा दिया गया है।) की डिग्री ले सकते हो। इन सब कोर्सेस के अलावा इस यूनिवर्सिटी में कुछ सर्टिफिकेट कोर्सेस भी उपलब्ध हैं। तो कुल मिलकर आप IGNOU से 7 (M.Phil. हटने के बाद से 6 ) तरह की डिग्री ले सकते हैं।

इस यूनिवर्सिटी में मुख्यतः शनिवार और रविवार के दिन ही Study Center पर जाकर Classes लेना होता है। अगर आप BCA, BBA या B.Sc कोर्स के अलावा किसी दूसरे Bachelor Degree Programme में एडमिशन लेते हैं तो आप को इन दो दिन भी Study Center पर जाना जरुरी नहीं होती है। इसीलिए बहुत से लोग नौकरी के साथ - साथ भी IGNOU में एडमिशन लेकर अपनी पढ़ाई को जारी रखते हैं।

IGNOU में ऑनलाइन एडमिशन लेने के लिए आपको इस वेबसाइट पर जाना होता है - https://ignouadmission.samarth.edu.in/. IGNOU में Bachelor Degree Course में दो सेशन होते हैं - January Session और July Session . इस वेबसाइट से आप एक साल में दो बार Bachelor Degree Course में एडमिशन ले सकते हैं।

IGNOU के बारे में इतनी सामान्य और महत्वपूर्ण बातें जानने के बाद अगर आप इसके Bachelor Degree Programme में एडमिशन लेना चाहते हैं, तो उसके लिए आपको किन - किन डाक्यूमेंट्स (Documents) की जरुरत होगी उसकी जानकारी नीचे दी गयी है। IGNOU में Bachelor Degree Programme के सभी कोर्सेस (Courses) का एडमिशन ऑनलाइन मोड में ही होता है, इसीलिए नीचे बताये गए डाक्यूमेंट्स (Documents) को आप Scan करके अपलोड कर सकते हैं। अगर आप अपने डॉक्यूमेंट को स्कैन नहीं कर सकते हैं, तो उसकी फोटो को भी अपलोड कर सकते हैं।

1. Passport Size Photo :

Bachelor Degree Programme में एडमिशन लेने के लिए सबसे पहले आपके पास एक पासपोर्ट साइज फोटो होनी चाहिए, जो कि एक साल से ज्यादा पुरानी नहीं होनी चाहिए, क्योंकि आप जो फोटो अपलोड करोगे वही फोटो आपके ID - Card में होगी, जिससे आपको Study Center में एंट्री मिलेगी। आप इस फोटो को ऑनलाइन ही अपलोड कर सकते हैं, इसीलिए फोटो की साइज 10 kb से 100 kb के बीच में ही होनी चाहिए।

2. Signature :

IGNOU के Bachelor Degree Programme में एडमिशन लेने के लिए दूसरा डॉक्यूमेंट आपका हस्ताक्षर (Signature) है। आप एक सादे कागज पर अपना Signature करके, उसकी फोटो खींचकर अपलोड कर सकते हो। इस डॉक्यूमेंट को अपलोड करने के लिए इसकी फोटो की साइज 10 kb से 100 kb के बीच में ही होनी चाहिए।

3. Class 10th or Matricular Marksheet :

तीसरा डॉक्यूमेंट जो IGNOU के Bachelor Degree Programme में एडमिशन लेने के लिए जरुरी है, वो आपके कक्षा 10 (Class 10th) की मार्कशीट है, जिसे Matricular Marksheet भी कहते हैं। इसमें आप कम से कम पास जरूर हों, इसके अलावा Percentage जरुरी नहीं है। इस डॉक्यूमेंट को अपलोड करने के लिए इसकी फोटो की साइज 10 kb से 200 kb के बीच में ही होनी चाहिए। आप इसे pdf के रूप में भी अपलोड कर सकते हैं, लेकिन फाइल की साइज (10 kb से 200 kb के बीच) उतनी ही रहेगी।

4. Class 12th or 10+2 Marksheet :

IGNOU में Bachelor Degree Programme में एडमिशन के लिए सबसे जरुरी डॉक्यूमेंट है, आपके कक्षा 12 (Class 12th) की मार्कशीट, जिसे 10+2 मार्कशीट भी कहते हैं। इसमें आपके कम से कम 30% अंक होने चाहिए। अगर आपने 10th के बाद 12th ना करके Polytechnic या 2 साल की ITI भी की है तो आप Bachelor Degree Programme में एडमिशन ले सकते हैं। इस डॉक्यूमेंट को अपलोड करने के लिए इसकी फोटो की साइज 10 kb से 200 kb के बीच में ही होनी चाहिए। आप इसे pdf के रूप में भी अपलोड कर सकते हैं, लेकिन फाइल की साइज (10 kb से 200 kb के बीच) उतनी ही रहेगी।

5. Category Certificate (जाति प्रमाण पत्र) For SC/ST/OBC only :

अगर आप SC/ST/OBC की श्रेणी में आते हैं तो आपके पास उसका सर्टिफिकेट होना बहुत जरुरी है। IGNOU केंद्र सरकार के द्वारा संचालित यूनिवर्सिटी है, लेकिन जाति प्रमाण पत्र राज्य सरकार और केंद्र सरकार दोनों का ही मान्य होता है। इसीलिए आप दोनों में से किसी भी जाति प्रमाण पत्र का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस डॉक्यूमेंट को अपलोड करने के लिए इसकी फोटो की साइज 10 kb से 200 kb के बीच में ही होनी चाहिए। आप इसे pdf के रूप में भी अपलोड कर सकते हैं, लेकिन फाइल की साइज (10 kb से 200 kb के बीच) उतनी ही रहेगी।

6. Income Certificate (आय प्रमाण पात्र) For SC/ST only:

ऐसे SC/ST छात्र जिनके परिवार की वार्षिक आय (Annual Income) 2.5 लाख रुपये से कम है, तो IGNOU के Bachelor Degree Programme के तीन Courses - BAG, BSCG, BCOMG की फीस में 100% छूट मिलती है। इन तीन Courses में एडमिशन लेने के लिए SC/ST छात्रों को सिर्फ Processing फीस देनी होती है, जो कि सिर्फ 300 रुपये है। अगर आप इस Category में आते हैं, तो ही आपको आय प्रमाण पत्र (Income Certificate) अपलोड करने की जरुरत होगी। इस डॉक्यूमेंट को अपलोड करने के लिए इसकी फोटो की साइज 10 kb से 200 kb के बीच में ही होनी चाहिए। आप इसे pdf के रूप में भी अपलोड कर सकते हैं, लेकिन फाइल की साइज (10 kb से 200 kb के बीच) उतनी ही रहेगी।

IGNOU के Bachelor Degree Programme में एडमिशन के लिए आपको इन 6 Documents की जरुरत पड़ेगी। अगर आप Unreserved या EWS श्रेणी में आते हैं तो आपको सिर्फ 4 Documents अपलोड करने होंगे और अगर आप OBC श्रेणी में आते हैं तो आपको सिर्फ 5 Documents ही अपलोड करने होंगे।

IGNOU से जुड़ी हुई ऐसी ही जानकारियों के लिए आप इस वेबसाइट पर लगातार विजिट कर सकते हैं। अगर आपके पास इस पोस्ट से जुड़ा हुआ कोई प्रश्न है तो नीचे Comment में जरूर बताएं।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)