IGNOU के 36वें Convocation की तारीख और मुख्य अतिथि का ऐलान। अभी जानें !

0




                                       जब भी कोई छात्र किसी Class में पास होता है, तो उसे Marksheet, Passing Certificate आदि स्कूल की तरफ से दिया जाता है। उसी प्रकार जब कोई छात्र अपनी Bachelor (BA, BSc, BCom, BTech, BCA etc.)  या Master (MA, MSc, MCom, MCA, MTech etc.) Degree पूरी करता है, तो लगभग सभी Universities के द्वारा दीक्षान्त समारोह (Convocation) आयोजित करके छात्रों को Passing Degree देते हैं। दीक्षान्त समारोह साल भर में 1 बार आयोजित किया जाता है।


IGNOU ने भी वर्ष 2023 के दीक्षान्त समारोह (Convocation) आयोजन कराने की तारीख का ऐलान कर दिया है। इस साल IGNOU का Convocation 3 अप्रैल को आयोजित किया जायेगा। ये आयोजन IGNOU के Head Quarter, मैदान गढ़ी में होगा। लेकिन यहाँ पर केवल IGNOU के Gold Medalist छात्रों को ही आमंत्रित किया जाता है। Gold Medalist छात्रों के अलावा अन्य छात्रों को उनकी Degree, उनके Regional Center पर मिलती है।



दीक्षान्त समारोह में हर वर्ष IGNOU के द्वारा एक मुख्य अतिथि को आमंत्रित जाता है। पिछली बार IGNOU के Convocation के मुख्य अतिथि (Chief Guest)  केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान थे। इस बार IGNOU के दीक्षान्त समारोह की मुख्य अतिथि माननीय राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू जी हैं।


भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू जी, केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के साथ।


इस दीक्षान्त समारोह (Convocation) में किन - किन छात्रों को डिग्री, डिप्लोमा और सर्टिफिकेट मिलेगा ?


IGNOU के इस 36वें दीक्षान्त समारोह में जिन छात्रों को Degree, Diploma और Certificate प्रदान किया जायेगा उसकी लॉस्ट नीचे दी गयी है -


  • जिन छात्रों ने December 2021 या June 2022 में अपनी Bachelor या Master Degree पूरी की हो।
  • जिन छात्रों ने December 2021 या June 2022 में अपना Diploma पूरा किया हो।
  • जिन छात्रों ने December 2021 या June 2022 में अपना Certificate Course पूरा किया हो।

Note : December 2022 में अपना Degree, Diploma या Certificate पूरा करने वाले छात्रों को अगले दीक्षान्त समारोह (Convocation) में उनका Degree, Diploma या Certificate मिलेगा।


Degree, Diploma या Certificate लेने के लिए कितनी Fees देनी होगी ?


IGNOU से Degree, Diploma या Certificate पूरा करने पर आपको कुछ फीस देनी होती है, उसके बाद ही कोई भी छात्र अपना Degree, Diploma या Certificate ले सकता है। Programme Wise फीस कितनी है, उसकी जानकारी नीचे दी गयी है -

  • Bachelor Degree - ₹600
  • Master Degree - ₹600
  • PhD - ₹600
  • Diploma - ₹600
  • Post Graduate Diploma - ₹600
  • Certificate - ₹200
  • PG Certificate - ₹200
  • MPhill - ₹600


IGNOU के 36वें दीक्षान्त समारोह (Convocation) के लिए Registration कहाँ से करें ?

IGNOU के 36वें दीक्षान्त समारोह (Convocation) के Registration के लिए नीचे दी गयी लिंक पर क्लिक करें -

IGNOU 36th Convocation Registration


अगर आपके पास IGNOU के दीक्षान्त समारोह (Convocation) से जुड़ा कोई भी प्रश्न है तो नीचे Comment में जरूर बताएं।







एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)