जनवरी महीने में जारी IGNOU के जरुरी Notification !

0
जनवरी महीने में जारी IGNOU के जरुरी Notification !
Thumbnail

इस महीने IGNOU की ओर से बहुत सारे Notification और Update आये हैं, जिनके बारे में सभी IGNOU में पढ़ने वाले छात्रों को पता होना चाहिए। इस पोस्ट में आपको एक - एक करके IGNOU के द्वारा जारी किये गए सभी Notifications और Updates की पूरी जानकारी दी गयी है।


जनवरी 2023 सेशन के लिए एडमिशन शुरू -

इस समय IGNOU में जनवरी 2023 सेशन के लिए एडमिशन चल रहा है। IGNOU ने जब इसके लिए Notification जारी किया था, तो जनवरी 2023 सेशन में एडमिशन की आखिरी तारीख 31 जनवरी बताया था, लेकिन हर बार की तरह इस बार भी एडमिशन की आखिरी तारीख बढ़ने की पूरी उम्मीद है। लेकिन अगर आप IGNOU में एडमिशन लेने के बारे में सोच रहें हैं तो आखिरी तारीख के बढ़ने का इंतजार न करें। IGNOU में केवल वही Student एडमिशन ले सकता है, जिसने अपनी पिछली Class को पास कर लिया है। Appearing Student IGNOU में एडमिशन नहीं ले सकते हैं। उदाहरण के लिए आप IGNOU के Bachelor Degree Program में वही Student एडमिशन ले सकते हैं, जिन्होंने 12th Class पास कर ली हो।


जून 2023 परीक्षा की Date Sheet जारी -

अगर आप IGNOU में पढ़ते हैं, तो आपको ये तो पता ही होगा की IGNOU में हर साल दो बार ( जून और दिसम्बर महीने में ) परीक्षा होती हैं। इसीलिए IGNOU ने जून 2023 में होने वाली परीक्षा के लिए Date Sheet जारी कर दी है। हालाँकि ये Tentative Date Sheet है, इसका मतलब है कि अभी इस Date Sheet में अभी बदलाव हो सकता है। IGNOU हर बार परीक्षा की Final Date Sheet से पहले कई बार Tentative Date Sheet जारी करता है, जिसे छात्रों के सुझाव के बाद लगातार बदला जाता रहता है। जून 2023 की परीक्षा की Date Sheet तो जारी कर दी गयी है, लेकिन अभी उसके लिए परीक्षा का Form भरना अभी भी शुरू नहीं किया गया है।
अगर आप जून 2023 परीक्षा की Tentative Date Sheet को डाउनलोड करना चाहते हैं, तो नीचे Download बटन पर क्लिक करके उसे डाउनलोड कर सकते हो -

Download


दिसम्बर 2022 परीक्षा का रिजल्ट आना शुरू हुआ -

IGNOU में परीक्षा का रिजल्ट एक साथ जारी नहीं किया जाता है। ऐसा क्यों होता है उसे जानने के लिए इस पोस्ट को पढ़ें -
IGNOU में सभी Students के Result को एक साथ क्यों नहीं Announce किया जाता है ?

IGNOU ने अभी तक दिसम्बर 2022 परीक्षा का कुल 15 Update जारी किया है। 15 वाँ Update तो आज ही जारी हुआ है। अगर आपने दिसम्बर 2022 की परीक्षा दी है तो अपना रिजल्ट अभी चेक करें। रिजल्ट देखने के लिए नीचे दी गयी लिंक पर क्लिक करें -
December 2022 Exam Result



जुलाई 2021 के असाइनमेंट का अंक वेबसाइट पर Update होना शुरू -

IGNOU में लिखित परीक्षा के साथ - साथ Assignment के अंकों (Marks) का भी बहुत महत्व है। IGNOU में लिखित परीक्षा के 70% और असाइनमेंट के 30% Marks को मिलाकर Grade Card तैयार किया जाता है। लेकिन IGNOU में Assignment के Marks Update होने में बहुत समय लगता है। इसका अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि जुलाई 2021 में एडमिशन लेने वाले छात्रों के Assignment के अंक अब Update होना शुरू है। अपने असाइनमेंट का Status चेक करने के लिए नीचे दी गयी लिंक पर क्लिक करें -

IGNOU Assignment Status


तो ये हैं जनवरी महीने की IGNOU की 4 बड़ी खबरें। IGNOU से जुड़ी ये ख़बरें आपको कैसी लगी नीचे Comment में जरूर बताएं।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)