December 2022 के BEVAE 181 (पर्यावरण अध्ययन) परीक्षा की Answer Key अभी देखें !

0
December 2022 के BEVAE 181 (पर्यावरण अध्ययन) परीक्षा की Answer Key अभी देखें !

IGNOU के दिसंबर 2022 की परीक्षा अभी चल रही है। 30 दिसम्बर को BEVAE 181 (पर्यावरण अध्ययन) की परीक्षा संपन्न हुई है। इस पोस्ट में, हमें यह घोषणा करते हुए प्रसन्नता हो रही है कि हमने BEVAE 181 (पर्यावरण अध्ययन) की Answer Key को जारी किया है। आपने कितने प्रश्न सही किये हैं और कितने गलत इसे आप चेक कर सकते हैं। यहाँ पर सभी प्रश्नों का उत्तर एकदम सही है।

नीचे December 2022 में हुई पर्यावरण अध्ययन की परीक्षा के सभी प्रश्नों का उत्तर दिया गया है -

Click Here to See the Answer Key in English

    (1) निश्चयवाद की संकल्पना किसने विकसित की थी?


      (1) फ्रीडरिक रेट्जेल

      (2) एल्लसवर्थ हंटिंग्टन

      (3) चार्ल्स डार्विन

      (4) एलेक्ज़ेंडर वॉन हमबोल्ट


      Answer : (1) फ्रीडरिक रेट्जेल

    (2) निम्नलिखित में से कौन सा सत्रह सतत (संधारणीय) विकास के लक्ष्यों में एक नहीं है?


      (1) जलवायु क्रिया

      (2) गुणवत्तायुक्त शिक्षा

      (3) लैंगिक समानता

      (4) असमानता को कम करना


      Answer : (1) जलवायु क्रिया

    (3) निम्नलिखित में से कौन सा मानव द्वारा रूपांतरित पर्यावरण है?


      (1) कृत्रिम झील

      (2) अभ्यारण

      (3) खेत/फसल क्षेत्र

      (4) बाँध


      Answer : (3) खेत/फसल क्षेत्र

    (4) निम्नलिखित में से कौन सा आहार शृंखला के एक स्थान/स्तर को बताता है?


      (1) समुदाय स्तर

      (2) जनसंख्या स्तर

      (3) पोषी स्तर

      (4) जैविक समुदाय


      Answer : (3) पोषी स्तर

    (5) जीवमंडल (बायोस्फियर) में जल घटक कहलाता है?


      (1) पारिमंडल

      (2) वायुमंडल

      (3) स्थलमंडल

      (4) जलमंडल


      Answer : (4) जलमंडल

    (6) सल्फर चक्र उदाहरण है?


      (1) गैसीय चक्र का

      (2) अवसादी चक्र का

      (3) गैसीय और अवसादी चक्र दोनों का

      (4) उपर्युक्त में से कोई नहीं


      Answer : (2) अवसादी चक्र का

    (7) द्वितीयक उपभोक्ता है :


      (1) पादप

      (2) शाकभक्षी

      (3) मांसभक्षी

      (4) शाकभक्षी और मांसभक्षी दोनों


      Answer : (3) मांसभक्षी

    (8) शंकुधारी वृक्ष वन में मृदा होती है :


      (1) अम्लीय और खनिज हीन

      (2) खनिज पोषकों से अत्यधिक समृद्ध

      (3) क्षारीय और खनिज हीन

      (4) माध्यम रूप से क्षारीय और खनिज पोषकों से समृद्ध


      Answer : (1) अम्लीय और खनिज हीन

    (9) कैमीलियन, एगैमिड और गेको पाए जाते हैं :


      (1) शीतोष्ण वर्षा-प्रचुर वन में

      (2) उष्णकटिबंधीय मौसमी वन में

      (3) उपोष्णीय वर्षा-प्रचुर वन में

      (4) उष्णकटिबंधीय वर्षा-प्रचुर वन में


      Answer : (4) उष्णकटिबंधीय वर्षा-प्रचुर वन में

    (10) निम्नलिखित में से कौन सी स्पीशीज (जाति) अत्यधिक सान्द्रित मूत्र का उत्सर्जन करती है और तापमान नियमन/नियंत्रण के लिए जल का उपयोग नहीं करता है और मरुस्थल में पानी पिए बगैर जीवित रह सकती है?


      (1) ऊँट

      (2) निशाचरी कृंतक/रोडेन्ट

      (3) ऑस्ट्रिच

      (4) चूहे जैसी पूँछ वाला चमगादङ


      Answer : (2) निशाचरी कृंतक/रोडेन्ट

    (11) असंलग्न जलीय जीव जो वायु-जल अंतरापृष्ठ पर रहता है, वह कहलाता है :


      (1) परिपादन

      (2) प्लवक

      (3) पटलक

      (4) तरणक


      Answer : (3) पटलक

    (12) जलीय संसाधनों के वैश्विक वितरण पर विचार करें तो मीठे (अलवणीय) जल का प्रतिशत कितना है?


      (1) 3% से कम

      (2) 4% से कम

      (3) 5% से कम

      (4) 6% से कम


      Answer : (1) 3% से कम

    (13) निम्नलिखित में से कौन सा अ-नवीकरणीय संसाधन है ?


      (1) वन्यजीव

      (2) जल

      (3) खनिज निक्षेप

      (4) वन


      Answer : (3) खनिज निक्षेप

    (14) समुद्री जल की औसत लवणता होती है :


      (1) 3%

      (2) 3.5%

      (3) 4.5%

      (4) 5%


      Answer : (2) 3.5 %

    (15) निम्नलिखित में से किसे खाद को मिलाने पर प्राप्त नहीं किया जा सकता है?


      (1) अधिक स्थिर सम्मुचयित मृदा संरचना

      (2) मृदा की बेहतर ससंजकता

      (3) जल धारण क्षमता में वृद्धि

      (4) मृदा लवणता में कमी


      Answer : (4) मृदा लवणता में कमी

    (16) निम्नलिखित में से कौन सा वन का सहायक पारितंत्र और प्रक्रिया/प्रसंस्करण कार्य का भाग नहीं है ?


      (1) मृदा अपरदन को रोकना

      (2) वायु को गुणवत्ता को सुधारना

      (3) चक्रवातों और बाढ़ों की तीव्रता को कम करता है

      (4) कार्बन सिंक की भाँति कार्य करता है


      Answer : (4) कार्बन सिंक की भाँति कार्य करता है

    (17) निम्नलिखित में से कौन सा वन-अपरूपण का परिणाम है ?


      (1) वनस्पतियों में कमी के कारण मृदा अपरदन में वृद्धि

      (2) पौधों द्वारा निर्मुक्त होने वाली ऑक्सीज़न में वृद्धि

      (3) कार्बन डाइऑक्साइड के स्तर में कमी

      (4) वन उत्पादन की उपलब्धता में वृद्धि


      Answer : (1) वनस्पतियों में कमी के कारण मृदा अपरदन में वृद्धि

    (18) निम्नलिखित में से कौन सा ग़ैर-लकड़ी वन उत्पाद (एन. टी. एफ. पी.) नहीं है ?


      (1) औषधीय जड़ी-बूटियाँ

      (2) खाद्य फूल और पत्तियाँ

      (3) जलने-योग्य लकड़ी

      (4) खाद्य फल


      Answer : (3) जलने-योग्य लकड़ी

    (19) भारत की जैव विविधता के विषय में निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही है ?


      (1) गुजरात और राजस्थान के मरुस्थली क्षेत्रों में अत्यधिक उच्च स्तर पर मरुस्थलीय जंतु प्रजातियों के साथ ही असंख्य दुर्लभ प्रजातियाँ भी पाई जाती हैं।

      (2) व्यापक स्तर पर Bt कॉटन (कपास) की रोपाई का जैव विविधता पर प्रतिकूल प्रभाव नहीं होगा।

      (3) पश्चिमी घाटों में अत्यधिक उच्च स्तर की प्रजाति समृध्दता के साथ ही स्थानिकता भी पाई जाती है।

      (4) जैव विविधता का रूपांतरण सिर्फ फैड पुश (Fad Push) है।


      Answer : (3) पश्चिमी घाटों में अत्यधिक उच्च स्तर की प्रजाति समृध्दता के साथ ही स्थानिकता भी पाई जाती है। (Not 100% Sure)

    (20) एक अधिक विविधता वाला पारितंत्र होगा :


      (1) अधिक जटिल, स्थिर और प्रतिरोधी

      (2) अधिक भंगुर और संवेदनशील

      (3) अधिक सरल और कम स्थायी

      (4) कम उत्पादक


      Answer : (1) अधिक जटिल, स्थिर और प्रतिरोधी (Not 100% sure)

    (21) निम्नलिखित में से कौन सा जंतु सिर्फ ब्रह्मपुत्र घाटी में ही पाया जाता है ?


      (1) चिंकारा

      (2) रइनोसिरोस

      (3) सिंह-पुच्छी वानर

      (4) होउबारा बस्टर्ड


      Answer : (2) रइनोसिरोस

    (22) निम्नलिखित में से कौन सा जैव विविधता का हॉटस्पॉट नहीं है ?


      (1) पश्चिमी घाट

      (2) हिमालय

      (3) निकोबार द्वीप समूह

      (4) मध्य प्रदेश के विंध्य और सतपुड़ा क्षेत्र


      Answer : (4) मध्य प्रदेश के विंध्य और सतपुड़ा क्षेत्र

    (23) प्राकृतिक गैस द्वारा भारत की कितनी ऊर्जा आवश्यकता की पूर्ति होती है ?


      (1) लगभग 7%

      (2) लगभग 8%

      (3) लगभग 6%

      (4) लगभग 5%


      Answer : (1) लगभग 7%

    (24) स्लज (आपक) गैस में मुख्यतः होती है :


      (1) कार्बन डाइऑक्साइड

      (2) सल्फर डाइऑक्साइड

      (3) मीथेन

      (4) हइड्रोज़न सल्फाइड


      Answer : (3) मीथेन

    (25) निम्नलिखित में से कौन सा ऊर्जा का गैर-पारंपरिक स्रोत नहीं है ?


      (1) जीवाश्म ईंधन

      (2) सौर ऊर्जा

      (3) जीवमात्रा (बायोमास) ऊर्जा

      (4) पवन ऊर्जा


      Answer : (1) जीवाश्म ईंधन

    (26) निम्नलिखित में से कौन सा भारत में बड़े बाँधों के निर्माण का प्रतिकूल प्रभाव नहीं है ?


      (1) वनों और कृषि क्षेत्रों का निमज्जन

      (2) वन्यजीव पर्यावासों (अधिवासों) का विनाश

      (3) व्यक्तियों का विस्थापन

      (4) आसपास के क्षेत्र में भूजल स्तर में वृद्धि


      Answer : (4) आसपास के क्षेत्र में भूजल स्तर में वृद्धि

    (27) पालनपोषण करना संरक्षण की एक उपयोगी तकनीक है, जो सफल पाई गई है :


      (1) हुपिंग क्रेन में

      (2) ब्लैक-फुटेड पैरट में

      (3) एंगुस काउ/गाय में

      (4) बीजीय पादपों में


      Answer : (1) हुपिंग क्रेन में

    (28) तटीय क्षेत्रों में मैंग्रोव (सदाबहार वन) इसके रूप में कार्य करके अपरदन को रोकते हैं :


      (1) मीथेन फिल्टर्स

      (2) जल क्षेत्र के नियंत्रक

      (3) प्राकृतिक बाँध

      (4) प्राकृतिक पुनर्भरण जलभर/एक्वीफर


      Answer : (3) प्राकृतिक बाँध

    (29) निम्नलिखित में से कौन सी भारत की एक आक्रामक प्रजाति नहीं है ?


      (1) जलकुम्भी

      (2) काँग्रेस घास

      (3) प्रोसोपिस जूलीफ्लोरा

      (4) नीम का पेड़


      Answer : (4) नीम का पेड़

    (30) बफर ज़ोन (मंडल) संरक्षित क्षेत्रों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। निम्नलिखित में से कौन सा बफर ज़ोन का एक महत्वपूर्ण कार्य नहीं है ?


      (1) यह प्रजातियों/स्पीशीजों पर किसी दुष्प्रभाव के बगैर रोजगार और आय प्रदान करता है।

      (2) ये अरूपान्तरित प्राकृतिक पर्यावास/अधिवास के कोर/ केंद्रीय आरक्षित स्थान में बदलाव करता है।

      (3) यह मनोरंजन के लिए वानिकी की माध्यम अनुमति देता है।

      (4) इस ज़ोन में शिकार करने की अनुमति है।


      Answer : (4) इस ज़ोन में शिकार करने की अनुमति है।

    (31) श्वसनशील निलंबित कणकीय पदार्थ (RSPM) का साइज (आकार) होता है :


      (1) 1-10 मिलीमीटर

      (2) 10-20 मिलीमीटर

      (3) 1-20 माइक्रोमीटर

      (4) 10-20 माइक्रोमीटर


      Answer : (1) 1-10 मिलीमीटर

    (32) ....... आहार शृंखला में एक कड़ी से दूसरी में प्रदूषकों की सांद्रता में होने वाली वृद्धि की परिघटना है।


      (1) जैविक सांद्रता

      (2) जैव-आवर्धन

      (3) जैव सांद्रता

      (4) जैव निम्नीकरण


      Answer : (2) जैव-आवर्धन

    (33) निम्नलिखित में से कौन सा प्राथमिक प्रदूषक है ?


      (1) परऑक्सी एसीटिल नाइट्रेट (PAN)

      (2) नाइट्रिक अम्ल

      (3) कॉर्बन डाइऑक्साइड

      (4) सल्फ्यूरिक अम्ल


      Answer : (3) कॉर्बन डाइऑक्साइड

    (34) BOD का उच्च स्तर इंगित करता है :


      (1) जल में कार्बनक अपशिष्ट के घटते स्तर को

      (2) जल में सीवेज (वहित मल) के घटते स्तर को

      (3) जल में घुली हुई ऑक्सीज़न के बढ़ते स्तर को

      (4) जल में घुली हुई ऑक्सीज़न के घटते स्तर को


      Answer : (4) जल में घुली हुई ऑक्सीज़न के घटते स्तर को

    (35) भूमिगत निस्तारण को इसके निस्तारण के लिए वरीयता दी जाती है :


      (1) घरेलू अपशिष्ट

      (2) रेडियधर्मी नाभिकीय अपशिष्ट

      (3) प्लास्टिक अपशिष्ट

      (4) इमारतों का कचरा (डेबरिस)


      Answer : (2) रेडियधर्मी नाभिकीय अपशिष्ट

    (36) एकल उपयोग प्लास्टिक के बारे में नीचे दिए गए कथनों को पढ़िए और सही विकल्प को चुनिए -


      (i) ये नालियों को अवरुध्द कर देते हैं।

      (ii) ये जंतुओं को हानि पहुँचाते हैं।

      (iii) ये शहरों में बाढ़ आने का कारण हैं।

      (iv) ये आसानी से निम्नीकृत हो जाते हैं।


        (1) (i) और (ii) सही हैं

        (2) (i),(ii) और (iv) सही हैं

        (3) (i),(ii) और (iii) सही हैं

        (4) सभी विकल्प सही हैं


        Answer : (1) (i) और (ii) सही हैं

    (37) जलाशयों में सुपोषण इसके द्वारा होता है :


      (1) फॉस्फेटों और नाइट्रेटों के

      (2) सल्फेटों और नाइट्रेटों के

      (3) कार्बोनेटों और नाइट्रेटों के

      (4) फॉस्फेटों और ऑक्सेलेटों के


      Answer : (1) फॉस्फेटों और नाइट्रेटों के

    (38) क्लोरोफ्लुओरोकार्बन (CFCs) के लिए निम्नलिखित में से कौन सा कथन सत्य नहीं है ?


      (1) ये ओज़ोन ह्रासन के लिए उत्तरदायी हैं।

      (2) इनका उपयोग पेन्ट्स और डिओडोरेन्ट्स (गंधहारियों) में किया जाता है।

      (3) ये स्थायी होते हैं और वायुमंडल के निचले क्षेत्रों में अनेक वर्षों तक रहते हैं।

      (4) ये ऊपरी वायुमंडल में पराबैंगनी (यू. वी.) विकिरण से अप्रभावित रहते हैं।


      Answer : (4) ये ऊपरी वायुमंडल में पराबैंगनी (यू. वी.) विकिरण से अप्रभावित रहते हैं।

    (39) ओज़ोन की सांद्रता मापने के लिए निम्नलिखित में से किसका उपयोग किया जाता है ?


      (1) भाग प्रति किलोमीटर

      (2) नैनोमीटर

      (3) डोबसन

      (4) रेडियम


      Answer : (3) डोबसन

    (40) वायुमंडलीय गैसों द्वारा अवशोषित किये जाने वाले सौर विकिरण का लगभग प्रतिशत क्या होता है ?


      (1) 10%

      (2) 20%

      (3) 30%

      (4) 40%


      Answer : (2) 20 %

    (41) हमारे संविधान में पर्यावरणीय संरक्षण का प्रावधान किया गया था, वर्ष :


      (1) 1976 में

      (2) 1974 में

      (3) 1980 में

      (4) 1952 में


      Answer : (1) 1976 में

    (42) वन्यजीय संरक्षण अधिनियम कब लागू किया गया था ?


      (1) 1971

      (2) 1978

      (3) 1975

      (4) 1972


      Answer : (4) 1972

    (43) निम्नलिखित में से कौन सा उद्योग केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा चिन्हित सत्रह प्रदूषणकारी उद्योगों की श्रेणी में नहीं है ?


      (1) लुग्दी और कागज उद्योग

      (2) तेल शोधक कारखाने

      (3) खाद्य प्रसंस्करण

      (4) चमड़ा शोधन करखाने (टैनरी)


      Answer : (3) खाद्य प्रसंस्करण

    (44) 2100 तक विश्व जनसंख्या के हो जाने की संभावना है :


      (1) 11.2 अरब

      (2) 10.2 अरब

      (3) 12.2 अरब

      (4) 13.2 अरब


      Answer : (1) 11.2 अरब

    (45) निम्नलिखित का सुमेलन कीजिए :


    पर्यावरणीय प्रभाव श्रेणी
    (a)तनाव (i)भौतिक/शारीरिक
    (b)आविष (ii)मनोवैज्ञानिक
    (c)ध्वनि/शोर (iii)जैविक
    (d)एलर्जन (iv)रासायनिक

      (1) (a)-(i), (b)-(ii), (c)-(iii), (d)-(iv)

      (2) (a)-(ii), (b)-(iv), (c)-(i), (d)-(iii)

      (3) (a)-(iii), (b)-(iv), (c)-(ii), (d)-(i)

      (4) (a)-(iv), (b)-(iii), (c)-(ii), (d)-(i)


      Answer : (2) (a)-(ii), (b)-(iv), (c)-(i), (d)-(iii)

    (46) भारत में निम्नलिखित में से कौन सा क्षेत्र भूकंपी क्षेत्र में नहीं आता है ?


      (1) गुजरात का कच्छ क्षेत्र

      (2) उत्तराखंड में चमोली और पिथौरागढ़

      (3) असम

      (4) मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश का बुंदेलखंड क्षेत्र


      Answer : (4) मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश का बुंदेलखंड क्षेत्र

    (47) चंडी प्रसाद भट्ट संबद्ध रहे है :


      (1) साइलेंट वैली आंदोलन से

      (2) हरित क्रांति से

      (3) चिपको आंदोलन से

      (4) एप्पिको आंदोलन से


      Answer : (3) चिपको आंदोलन से

    (48) यह शिक्षण/मत कि सभी सजीवों के भले ही वे जीव उपयोगी हों, या न हों, कुछ मूल्य/महत्व और अधिकार हैं, का अभिप्राय है :


      (1) जैवकेन्द्रितवाद

      (2) प्रबंधनकर्ता/संरक्षक

      (3) मानवकेन्द्रितवाद

      (4) पश्चिमी दर्शन


      Answer : (1) जैवकेन्द्रितवाद

    (49) ग़ैर-अंग्रेज़ी भाषा समुदायों में संप्रेषण के लिए सिर्फ अंग्रेजी भाषा सामग्री का उपयोग करना इसका एक उदाहरण है :


      (1) सामाजिक असमानता

      (2) भौगोलिक असमानता

      (3) प्रक्रियात्मक असमानता

      (4) आर्थिक असमानता


      Answer : (3) प्रक्रियात्मक असमानता

    (50) निम्नलिखित में से कौन सा एन्विस (ENVIS) का एक केंद्र नहीं है ?


      (1) राष्ट्रीय व्यवसायगत स्वास्थ्य संस्थान/नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ ऑकुपेशनल हेल्थ (एन. आई. ओ. एच.), अहमदाबाद

      (2) केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, नई दिल्ली

      (3) टाटा इंस्टिट्यूट ऑफ़ फंडामेन्टल रिसर्च (टी. आई. एफ. आर.), मुंबई

      (4) मद्रास इंस्टिट्यूट ऑफ़ डेवलपमेन्ट स्टडीज़ (एम. आई. डी. एस.), चेन्नई


      Answer : (3) टाटा इंस्टिट्यूट ऑफ़ फंडामेन्टल रिसर्च (टी. आई. एफ. आर.), मुंबई

अगर आपको किसी प्रश्न में Confusion है तो नीचे Comment में जरूर बतायें। यहाँ पर दिए गए उत्तर IGNOU की किताब से मिलाये गए हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)