IGNOU का Identity Card कैसे Download करें ?

0
IGNOU का Identity Card कैसे Download करें ?

IGNOU में जब किसी Student का Admission Confirm हो जाता है, तो उसे ID Card Download करने का Option मिलता है। जहाँ से वो अपना Identity Card Download कर सकता है। Study Center पर पढ़ने जाने के लिए और Assignment जमा कराने के लिए Student के पास IGNOU का Identity Card होना बहुत जरुरी है। बिना ID Card के कोई भी Student Study Center में प्रवेश नहीं कर सकता है। इसलिए ID Card होना बहुत ही जरुरी है। कुछ Students को ये नहीं पता होता है, कि वो अपना IGNOU का ID Card कैसे Download करें? ये पोस्ट उन्ही लोगों के लिए है, इसमें Step by Step ये बताया गया है, कि कैसे कोई भी IGNOU Student अपना ID Card Download कर सकता है।

Step 1 :

सबसे पहले आप IGNOU के Admission Portal पर जाएँ। वहां पर आपको कुछ इस तरह का Page दिखेगा। यहाँ पर आप अपना Username और Password डालें जो आपने Admission के समय बनाया था। उसके बाद Photo से Captcha को Fill करें और Login पर Click करें।

Step 2 :

जब आप Login पर Click करोगे तो आपके सामने इस तरह का Page Open हो जायेगा। इस Page के Menu Bar में आपको My Application का Option मिलेगा। अब आप My Application वाले Option पर Click करें।

Step 3 :

जैसे ही आप My Application पर Click करोगे आपके सामने इस तरह का Page Open हो जायेगा। अगर आपका Admission Confirm हो चुका होगा, तो यहाँ पर आपका Enrollment Number लिखा होगा। उसके बाद आपने किस Programme में Admission लिया है, आपका Regional और Study Center क्या है, ये लिखा रहेगा। और उससे थोड़ा नीचे आपको ID Card का Option दिखेगा। ID Card के सामने आपको एक Download Button दिखेगा। ID Card Download करने के लिए Download Button पर Click करें। Download पर Click करते ही आपका ID Card PDF Form में Download हो जायेगा, लेकिन इसे Open करने के लिए ये आपसे Password Enter करने को कहेगा। यहाँ पर आपका Enrollment Number Enter करें। क्योंकि Enrollment Number ही आपके ID Card का Password है

इन 3 आसान Steps को Follow करके आप IGNOU का ID Card Download कर सकते हो। इस पोस्ट को लेकर अगर आपका कोई प्रश्न है, तो नीचे Comment में जरूर बताएं।

IGNOU से जुड़ी हुई ऐसी ही महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए इस Website को Follow करें।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)